लॉकडाउन में बाल रोग विशेषज्ञ को निर्माण कार्य करवाना पड़ा महँगा, विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने दर्ज कराया मुकदमा

18

जिलाधिकारी ने स्वयं पकड़ा अवैध निर्माण

बांदा। शहर के प्रतिष्ठित डा० नरेंद्र गुप्ता को लॉकडाउन का उल्लंघन देखे गया। दरअसल, लॉक डाउन में भारी-भरकम मशीन से वे मिट्टी का खनन करवा रहे थे। विकास प्राधिकरण के रोक के बावजूद भी बगल की बिल्डिंगों की परवाह किए बगैर मिट्टी खुदवा कर भूतल निर्माण करवाना चाह रहे थे। बता दें कि डॉक्टर नरेंद्र ने स्थान को तालाब के रूप में तब्दील कर दिया है। इससे बरसात में पानी भर जाने से आसपास की बिल्डिंगें धराशाई भी हो सकती हैं।

डॉक्टर नरेंद्र द्वारा किए गये उल्लंघन पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देशन में कार्यवाही की गई। विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता एसबी त्रिपाठी की तहरीर पर लाकडाउन उल्लंघन की धारा 188, 288, 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम और उत्तर प्रदेश शहरी विकास अधिनियम की धारा 49 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है ।जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है मामला कोतवाली नगर अंतर्गत रोडवेज बस स्टॉप के पास का है।

Click