लालगंज नगर से भारी वाहनों के रूट डायवर्जन की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

70

लालगंज रायबरेली , लालगंज नगर से होकर निकलने वाले भारी वाहनों के डायवर्जन हेतु एक ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी लालगंज को सौपा है। भाजपा नेता शिव प्रकाश पांडे और सुशील शुक्ला ने एसडीएम लालगंज से कहा है कि वर्तमान में कार्तिक पूर्णिमा और दीपावली का त्योहार आने वाले है। वर्तमान में लखनऊ कानपुर के मध्य चलने वाले भारी वाहन भी ड्राइवर्जन के चलते फतेहपुर से आकर लालगंज होकर निकल रहे हैं जिसके चलते लालगंज नगर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अभी गांधी चौराहा और बाईपास पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। प्रतिदिन कोई ना कोई चोट खा रहा है। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति भी खराब होती है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि फतेहपुर से आकर लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जय ढाबा के पास से नवनिर्मित उन्नाव लालगंज हाईवे से डायवर्ट कर सेमरी होते हुए वाया गुरबक्शगंज बछरावां की तरफ मोड़ दिया जाए। यह डायवर्जन सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक करने से लालगंज की जनता को भारी सुविधा होगी। इसके साथ ही लालगंज गेगासों मार्ग पर जगह-जगह सड़क किनारे समरसेबल पंप लग गए हैं जो मौरंग की गाड़ियों में पानी डालते हैं। यह कार्य मौरंग वजन करने के लिए हो रहा है। ट्रकों से पानी सड़क पर बहता रहता है। जिससे सड़क खराब हो रही है। इसके साथ ही लालगंज नगर के चौराहों पर से अतिक्रमण भी हटाने की व्यवस्था की जाए। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मामले को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर कार्यवाही कराई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडे, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सेक्टर संयोजक राधेश्याम गुप्ता, अशोक शुक्ला एडवोकेट,भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता, रिंकू बाजपेई, राजेश निर्मल, मोहम्मद याकूब, विकास तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह ,आयुष बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click