लालगंज (रायबरेली) , केंद्र सरकार की ओर से चल रही महत्वाकांक्षी अमृत योजना के तहत लालगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। सोमवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत चयनित देश के 554 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर स्टेशन परिसर में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे। रेलवे की ओर से आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन की मूलभूत यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी। कायाकल्प के तहत पूरे स्टेशन परिसर में साफ सफाई और रंगाई पुताई का कार्य चालू है। आयोजन को लेकर अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं। परिसर की साफ सफाई से लेकर स्टेशन को सजाने का कार्य किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक श्यामलाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालगंज रेलवे स्टेशन को भी चयनित किया गया है। यात्रियों की सुविधा और जरूरतों के हिसाब से योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में स्टेशन में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। सोमवार को प्रधानमंत्री स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में स्टेशन परिसर में भी आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में रेलवे के एओएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिरकत करेंगे। स्टेशन परिसर में चल तैयारी में बैसवारा इंटर कॉलेज में तैनात वरिष्ठ लिपिक बृजेश शर्मा की देखरेख में रेलवे गेटमैन कृष्णानंद, सफाई कर्मी छेदीलाल आदि ने हांथ बटाया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
लालगंज रेलवे स्टेशन का अमृत योजना के तहत होगा कायाकल्प, तैयारियां तेज
Click