लाॅकडाउन में परिवार फंसा दिल्ली में, बीवी-बच्चे की चिंता में झूल गया फंदे पर

13

राकेश कुमार अग्रवाल
वरिष्ठ संवाददाता

कुलपहाड़ (महोबा)। लाॅकडाउन पारिवारिक संबंधों पर भी भारी पड रहा है। पत्नि व बच्चे के दिल्ली में फंसे होने एवं उनकी सकुशल वापिसी की कोशिशें नाकामयाब होने पर एक युवक गले में रस्सी का फंदा डालकर पेड पर लटक गया, युवक की मौत हो गई है।

कुलपहाड कोतवाली के निकटवर्ती ग्राम सुगिरा निवासी तुलसीदास यादव के पुत्र कल्लू यादव उम्र 35 वर्ष ने नाले में लगे बरगद के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी। आसपास के किसानों ने कल्लू के शव को जब पेड पर झूलते देखा तो घटना की सूचना उसके घरवालों को दी। मृतक के पिता तुलसीदास ने कुलपहाड़ कोतवाली में घटना की लिखित सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तुलसीदास के अनुसार मृतक कल्लू की पत्नी रचना और उसके बच्चे काफी समय से दिल्ली में रह रहे हैं। कल्लू के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। यह लाॅकडाउन के कारण घर वापस नहीं आ पा रहे थे। इसको लेकर मृतक कल्लू काफी तनाव में रहता था। मोहल्ले वालों ने बताया कि उसने पत्नी को दिल्ली से लाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका और उसी तनाव में उसने अपनी जान दे दी। मृतक की पत्नी रचना को सूचना दे दी गई है। मृतक कल्लू की मां की भी 3 माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। जवान युवक की मौत से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

Click