महोबा , गर्मी के शुरू होते ही जगह जगह पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। उर्मिल बांध से शहर एवं सिजहरी गांव के लिए संचालित पेयजल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन में दर्जनों लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है लीकेज पाइप लाइनों की मरम्मत न किए जाने से भीषण गर्मी में पानी बर्बाद हो रहा है। उर्मिल बांध पेयजल योजना से मुख्यालय एवं सिजहरी गांव के लिए पेयजल आपूर्ति की जाती है इसके तहत बांध से शहर तक 43 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई है बांध से श्रीनगर कस्बे के कुल्लई पहाड़िया में बने इंटेक्स बेल तक कच्चा पानी भेजा जाता है।
इसके बाद फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई शहर के लिए की जाती है बीते कई दिनों से श्रीनगर क्षेत्र के इमलिया के पास उर्मिल नहर के नीचे समेत दर्जनों स्थानों पर पाइप लाइन फटी पड़ी है इसके चलते पानी की बर्बादी हो रही है इतना ही नहीं भीषण गर्मी सुचारू से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत न कराई जाने से पानी बर्बाद हो रहा है।
ग्रामीण छोटे यादव, मलखान सिंह, रंजोर सिंह ,भूपत राही, देवेंद्र कुशवाहा,कपिल सोनी ,आदि का कहना है कि कई स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज है लेकिन लाइनों को नहीं ठीक कराया जा रहा है इसके चलते गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। प्रोजेक्ट इंचार्ज शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें तीन स्थानों पर लीकेज पाइपलाइन की सूचना मिली है जिनको जल्दी ही ठीक कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नहर के पास लीकेज बनाए जाने से नहर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है पूरा प्रयास किया जाएगा जिससे कि पानी की बर्बादी न हो।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
लीकेज पाइप लाइनों की मरम्मत न किए जाने से भीषण गर्मी में बर्बाद हो रहा है पानी
Click