लॉक डाउन के बावजूद बाहर घूम रहे लोगों पर लगाम कसने के लिए मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कई लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। इसी के चलते उन्होंने कार्रवाई का अनोखा तरीका दिखाया है। उन्होंने FIR कॉपी की होम डिलीवरी शुरू की है। जिसकी पहली लॉटरी का ऐलान भी खुद एसएसपी ने किया। मामले का वीडियो भी सामने आया है। आइए आपको भी बताते हैं पूरा माजरा।
ये है मामला
पुलिस लॉक डाउन का पालन काफी सख्ती से का रही है, बावजूद इसके कई लोग जानबूझ के पुलिस की कार्रवाई ने बाधा डाल रहे हैं। इसी के चलते मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने गलियों में जाकर लोगों को चेतावनी दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर बेवजह पाया जाएगा तो उसके घर FIR कॉपी की होम डिलीवरी की जाएगी। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते एसएसपी ने इसकी पहली लॉटरी भी निकाली है। जिसका ऐलान भी उन्होंने ने ही किया।
इस ऐलान का वीडियो भी वायरल किया गया। जिसमे एसएसपी के रहे हैं कि आज की लॉटरी का विनर है शादाब पुत्र उमरदराज। इनके घरपर जल्द ही एफआईआर की होम डिलिवरी कर दी जाएगी। इसके बाद भी अगर ये घूमते दिखे तो डोर स्टेप की तरह पुलिस इन्हें उठकर ले जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सभी कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर हो रही है ताकि कोई झूठ ना बोल सके।
एसएसपी ने बताया नंबर
एसएसपी ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो आप 9690112112 पर उसकी वीडियो बनाकर भेंजे, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पूरे देश में कोरोना वायरस को ख़तम करने के लिए लॉक डाउन हुए पड़ा है। जिसमे पुलिस ने ये जिम्मेदारी उठाई है कि सबको जरूरत का सामान घर बैठे मिलेगा बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं है। मुजफ्फरनगर जिले में लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं। जिसके चलते एसएसपी अभिषेक यादव को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।