लॉकडाउन पीरियड में रेलवे ने पहुंचाई 73 टन दवाएं, मॉस्क व अस्पताल उपकरण

15

कुलपहाड (महोबा)। पार्सल के एक पैकेट के भी परिवहन की प्रतिबद्धता के साथ, उत्तर मध्य रेलवे ने लॉक डाउन के दौरान 73 टन मेडिसिन, मास्क, अस्पताल उपकरणों को गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाया है।

3 मई 2020 तक विस्तारित लॉकडाउन अवधि के दौरान, सभी यात्री सेवाओं को निलंबित है, लेकिन देश के प्रत्येक हिस्से में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों और टाइम टेबल के अनुसार पार्सल ट्रेनें लगातार चलायी जा रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में औसतन 200 मालगाड़ियाँ और 18 समय-सारणी वाली पार्सल ट्रेनें चल रही हैं। लॉकडाउन के दौरान संचालित हो रही मालगाड़ी और पार्सल गाड़ियों की गति को बढाने के साथ तमाम नए सुधार किए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार

• उत्तर मध्य रेलवे में प्रति दिन औसतन 200 माल गाड़ियों का परिचालन होता है। लॉकडाउन अवधि के दौरान मालगाड़ियों की औसत गति इस वर्ष मार्च में 22.2 किलोमीटर प्रति घंटे के मुकाबले 38.6 किमी प्रति घंटा है और अत: यह लगभग 73.87% का सुधार हुआ है जो सभी जोनल रेलवे में सबसे अच्छा है।

• उत्तर मध्य रेलवे की 03 पार्सल ट्रेनें यानी प्रयागराज – झाँसी, झाँसी-प्रयागराज और ग्वालियर भोपाल की औसतन 30 टन वहन क्षमता है। प्रयागराज और झांसी के बीच पार्सल ट्रेनें मानिकपुर , चित्रकूटधाम, बांदा और महोबा आदि स्थानों को कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं।

• टाइम टेबल के अनुसार चल रही पार्सल ट्रेनों का उत्तर मध्य रेलवे पर 80% से अधिक समय पालन है और इसके द्वारा ये समयबद्ध वितरण सुनिश्चित कर रही हैं।

• पार्सल की बुकिंग और प्राप्ति की प्रक्रिया बहुत सहज है और इसे उत्तर मध्य रेलवे के 40 पार्सल स्टेशनों पर किया जा सकता है।पार्सल से संबंधित किसी भी जानकारी या पूछताछ के लिए- enquiry.indianrail.gov.in या अखिल भारतीय हेल्पलाइन नंबर 138 और 139 या डिवीजनों के वाणिज्यिक नियंत्रण प्रयागराज: 9794837343 और 9794837285 झांसी: 9484831208 और 05102446066 और आगरा: 9760537860 का उपयोग किया जा सकता है। भेजी गई सामग्री को रसीद की इलेक्ट्रॉनिक प्रति और पहचान पत्र के साथ प्राप्त किया जा सकता है।

• लॉकडाउन के दौरान उत्तर मध्य रेलवे पर कमोडिटी वार पार्सल निम्नानुसार है:

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान दिनांक 16.04.20 तक कुल परिवहित किए गए 96 टन पार्सल में से 73 टन यानी 75% से अधिक केवल चिकित्सक उपकरण, मास्क, दवाएं आदि हैं। पार्सल के एक छोटे पैकेट के भी परिवहन की प्रतिबद्धता के साथ, उत्तर मध्य रेलवे कोविड-19 महामारी के खिलाफ राष्ट्र की इस लड़ाई में सहयोग देते हुए देश के सभी हिस्सों में आवश्यक वस्तु का परिवहन सुनिश्चित कर रहा है।

Click