सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में माता- पुत्री सम्मेलन का हुआ आयोजन।
महोबा , सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज चरखारी के सभागार में माता-पुत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र बालिका प्रमुख अर्चना अवस्थी, विशिष्ट अतिथि प्रान्त बालिका शिक्षा प्रमुख अमिता सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख चरखारी सीमा कुशवाहा, प्रबंध समिति की सदस्या अनीता पंसारी,विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी के साथ बड़ी संख्या में विद्यालय की अभिभावक माता, बहिनों और जनपद के पत्रकार बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से प्रारंभ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी सम्मानित अतिथियों का परिचय कराते हुए बैच अलंकरण कर स्वागत किया। अतिथि महानुभावों के सम्मान में विद्यालय की बहिनों द्वारा वंदना, स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड की भूमि को वीरांगना की जननी बताते हुए कहा कि मां वह ईश्वरीय शक्ति है कि जो अपने बच्चों को उचित संस्कारों से राम,कृष्ण,धुव्र और लवकुश बना सकती हैं एक मां अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षका होती है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मां को अपने बच्चों को समय देना चाहिए और उनके अन्दर की नकारात्मक सोच को दूर कर उनके अन्दर सकारात्मक ऊर्जा भरनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने सभी माताओ, बहिनों से निवेदन किया कि आप लोगों की सकारात्मक सोच से ही आपके बच्चें में अच्छी भावनाएं जाग्रत होगी और वो अपने जीवन हर कदम पर सफलता प्राप्त करेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख चरखारी सीमा कुशवाहा ने बालिकाओं की शिक्षा को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यदि मां चाहे तो अपनी बालिकाओं को अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा और सकारात्मक सोच प्रदान करते हुए उन्हें जीवन में सर्वोच्च पद पर आसीन कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अभिभाविका अपराजिता सिंह ने बालिका शिक्षा को समय की जरूरत बताया। प्रबंध समिति की सदस्य अनीता पंसारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधु, आचार्या बहिनों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
लोगों की सकारात्मक सोच से ही बच्चों में अच्छी भावनायें जाग्रत होगी- अमिता सिंह
Click