पुलिस ने तीन के विरुद्ध मामला किया दर्ज एक गिरफ्तार
रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंजः लोडर चालक की पिटाई के आरोप में पुलिस ने तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपित को पकड़ा है। रमईपुर कला गांव निवासी प्रदीप तिवारी का आरोप है कि वह मंगलवार की रात 730 बजे बक्सर से वापस लौटते समय रास्ते में दयालपुर गांव के सामने कुछ युवको ने उसे रोंककर पिटाई कर दी थी जिसमें उसकी जेब में पड़े 6 हजार रूपये व गले में पड़ी सोने की चेन कहीं गिर गयी है।मामले की शिकायत परपुलिस ने रंजीत, निर्भय व शिवम के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Click