वकीलों ने तहसील प्रसासन के विरुध्द की नारेबाजी

69

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर बुधवार को न्यायालय कार्य से विरत रहते हुए  प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई उग्र अधिवक्ताओं द्वारा कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव के बावजूद तहसीलदार न्यायालय में वादों में की जा रही सुनवाई पर भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी ने बताया कि डलमऊ तहसील के विभिन्न न्यायालय में खारिज पड़ी हजारों फाइलों को रिस्टोर नहीं किया जा रहा है और ना ही दाखिल खारिज के लिए पिछले दो माह से ऑनलाइन नही किया जा रहा है जिससे पदाधिकारियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं तहसील के विभिन्न न्यायालयों में प्राइवेट कर्मियों और दलालो के माध्यम से सरकारी कार्य में नाजायज दखल के चलते न्यायिक कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है और कहा जब तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे इस मौके पर मनोज कुमार सिंह मोहित त्रिवेदी राजीव श्रीवास्तव शिशिर श्रीवास्तव कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि के साथ अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click