वार्षिक निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित भोजनालय एवं मालखाना का एसपी ने किया उद्घाटन

42

ग्राम प्रहरी से वार्ता कर उनका हाल चाल पूछ सभी को उपहार स्वरुप वितरित किए गए कंबल।
महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा मंगलवार को थाना पनवाड़ी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण हेतु पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को सुसज्जित सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी, सलामी गार्द का मान प्रमाण लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखो एवं थाना अन्तर्गत के विभिन्न रजिस्टर, अभिलेखों यथा- रजि0नं0-4, रजि0-8 तथा फ्लाई शीट, गुण्डा रजिस्टर, टॉप-10 अपराधी रजिस्टर, बीट सूचना अंकन रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजि0, एससी, एसटी रजि0 इत्यादि का गहनता पूर्वक अवलोकन कर सभी प्रविष्टियों को अपडेट करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया साथ ही सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात सहित थानाहाजा के शस्त्रों का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर एवं थाना कार्यालय में साफ-सफाई देख प्रसन्नता व्यक्त की गयी। साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मचारी से वार्ता कर उनकी जिम्मेदारियों को बोध करा उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनपद में थानों की स्थिति को बेहतर बनाने तथा प्रत्येक पुलिसकर्मी को बेहतर सुविधाएं प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानों के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। जिसमें थाना पनवाड़ी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित भोजनालय का भव्य उद्घाटन अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक जनपद के करकमलों से फीता काटकर किया गया इसके साथ ही मुकदमाती मालों को कतारबद्ध, सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित ढंग से रखे जाने हेतु थाने के नवनिर्मित मालखाना का भी भव्य उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा किया गया। सराहनीय कार्य कर जनपदीय पुलिस के मान को बढाने वाले पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको सम्मानित किये जाने की भी परंपरा प्रचिलित की है जिसके क्रम में थाना पनवाड़ी के वार्षिक निरीक्षक के दौरान थाना पनवाड़ी में चल रहे सुंदरीकरण कार्य में विशेष रुचि लेकर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पनवाड़ी क्षेत्र के आमजनमानस, सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर परिचर्चा कर लोगों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ व प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी को उनकी समस्याओं पर ध्यानआकर्षण कराते हुए सभी की समस्याओं को निवारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहिरयों से वार्ता कर कुशलक्षेम पूछा गया एवं सभी मौजूद ग्राम प्रहरी एवं चौकीदारों को शीतऋतु के दृष्टिगत उपहार स्वरूप कम्बल वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी का मनोबल बढाते हुए एवं उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि अपराध रोकने में उनकी अहम भूमिका है। ग्राम-मोहल्ले की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखते हुए लोकहित में सूचनाएं मुहैया करायें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी अवधेश कुमार मिश्र, अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार दूबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक तारासिंह पटेल सहित थाने में नियुक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click