विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

17

मौदहा हमीरपुर ।।विकासखंड में औचक निरीक्षण में आए जे.डी.सी. रमेश चंद्र ,ने प्रधानमंत्री आवास सार्वजनिक शौचालय मनरेगा पार्क सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने बताया कि विकासखंड के दो गांव पंचायतों ने कराया और मदारपुर में मनरेगा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मदारपुर में मनरेगा पार्क का कार्य लगभग पूरा हो चुका है यहां जिम का समान लगाया गया है और खेलकूद का भी प्रबंध किया गया है पार्क में सुलभ शौचालय प्रगति पर है जिसमें टाइल्स लगाए जा रहे हैं इस पार्क के निर्माण के बाद ग्रामीण युवकों को खेलकूद की अच्छी सुविधा प्राप्त होगी और यहां के लोग शिक्षा के साथ स्वास्थ्य लाभ अर्जित करते हुए इसके साथ करहिया में मनरेगा पार्क का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है और दिसंबर के अंत तक यहां का कार्य भी पूरा हो जाएगा इसके पूर्व सिसोलर और खैरी में जो मिनी स्टेडियम बनाए गए थे उनमें ग्रामीणों को लाभ पहुंच रहा है सहायक आयुक्त विकास ने बताया कि विकासखंड की 63 ग्राम पंचायतों में मात्र भवानी गांव पंचायत का कार्य नहीं हो सका पंचायत भवन जर्जर है और इसके लिए धन आवंटन के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है शेष 62 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के बाद मिनी सचिवालय संचालित करेंगे यह एक अच्छा कार्य है जो पूरी तरह संतृप्त हो चुके हैं उन्होंने अपने औचक निरीक्षण में मकाराव गांव के ग्रामीणों से विकास संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी एस. बी. सिंह,सहायक विकास अधिकारी आर .बी.सिंह,ए. डी. ओ.सहकारिता बी.एम.पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

Click