बीकापुर/ अयोध्या
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास शत प्रतिशत 31 दिसंबर तक नहीं पूर्ण कराए गए तो सचिवो के विरुद्ध होगी कार्यवाही। विकासखंड बीकापुर में विकास योजनाओं की ली गई प्रगति समीक्षा बैठक में परियोजना डायरेक्टर आरपी सिंह ने सचिवों को दी। खंड विकास अधिकारी सुश्री नंदिनी साह की उपस्थिति में गुरुवार को पीडी ने सचिव एवं रोजगार सेवको की एक आवश्यक बैठक बुलाकर विकास योजनाओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा किया। सचिव एवं रोजगार सेवकों की इस समीक्षा बैठक में पीडी श्री सिंह ने प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री आवास की प्रगति को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने अपूर्ण आवासों को अविलंब शत प्रतिशत पूर्ण कर लेने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विकासखंड बीकापुर के सचिवों सहित जिले के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिनके आवास अभी भी अपूर्ण हैं 31 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिए जाएं अन्यथा संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। विकासखंड पर लिए इस समीक्षा बैठक में उन्होंने एनआरएलएम, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन एवं व्यक्तिगत शौचालयों की भी खबर लिया एवं दिसंबर के अंतिम तारीख तक प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, अवनीश शुक्ला सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, रवि कुमार ,शुभम शुक्ला, अंजू वर्मा प्रतिभा, राजेश कुमार, सुरेश वर्मा, अभिमन्यु सहित सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट