विदेश में रहकर आये 118 प्रवासी, रिपोर्ट निगेटिव

53
20200330_113049
कोरोना के संभावित मरीजों की जाँच करते हेल्थ कर्मी

कौशाम्बी | जनपद में विदेश से रहकर आये 118 प्रवासियों की दोबारा हेल्थ परीक्षण की जाँच बुधवार को “कोरोना निगेटिव” आई है। यह जानकारी जनपद स्तर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चीफ मेडिकल अफसर डॉ पीएन चतुर्वेदी ने मीडिया को दी है।

गौरतलब है कि Covid- 19 के संभावित खतरे को देखते हुए पूरा देश लॉक डाउन है। हेल्थ डिपार्टमेंट हाई एलर्ट पर है। जनपद की सीमा, क़स्बा, गावं में दाखिल होने वाले हर प्रवासी की थ्री लेयर जाँच की जा रही है। ऐसे में विदेशो में रहकर आये प्रवासियों की जाँच दूसरे चरण की कराई गई है। जिसमे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सीएमओ डॉ पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में विदेश से रहकर आये ऐसे लोगो की हेल्थ चेकअप दूसरी बार कराया गया है। जो 1 मार्च के बाद जनपद में आये है। ऐसे 118 लोग प्रकाश में आये थे। जिनकी हेल्थ रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। यह जिले के लिए काफी राहत की बात है। वह लगातार ऐसे लोगो पर अपनी चौकस नज़र बनाये हुए है।

Click