शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

18

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र जरैला गॉव में बृहस्पतिवार की दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग में दो रिहायशी छप्पर व उसमे रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आस पास के लोगों व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

गॉव निवासी राम केवल व राम लखन का अगल बगल घर है। दोनों ही घर के लोग घर पर मौजूद थे दोपहर में अचानक राम केवल के छप्पर से आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर पड़ोसी राम लखन के छप्पर को भी आगोश में ले लिया।

आसपास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक दो रिहायशी छप्पर, उसमे रखी साइकिल, बुग्गी, भूसे में रखा गेहूं, सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

गृहस्वामी राम केवल व राम लखन ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हुई। घटना कि सूचना पर पहुंचें हल्का लेखपाल अमर जीत ने जली हुई ग्रहस्थी का आकलन कर रिपोर्ट भेज कर शासन से मिलने वाली हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click