विधानसभावार टेलीफोन नम्बरों पर निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें दर्ज कराएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

12

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेन्टर कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में की गई है। उन्होने बताया है कि विधानसभावार टेलीफोन नम्बरों निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया है कि विधानसभा प्रतापगढ़ के लिये 05342-220431, विश्वनाथगंज के लिये 05342-220361, रामपुर संग्रामगढ़ के लिये 05342-220371, कुण्डा के लिये 05342-220391, बाबागंज के लिये 05342-220375, रानीगंज विधानसभा के लिये 05342-220376 एवं पट्टी विधानसभा के लिये 05342-297679 नम्बर प्रदान किये गये है, इन नम्बरों पर अपने-अपने विधानसभा के किसी भी प्रकार के चुनाव सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते है, कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराया जायेगा। जनपद प्रतापगढ़ में कहीं से भी टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल करके चुनाव सम्बन्धी सभी समस्यायें दर्ज करायी जा सकती है जिसका निस्तारण कन्ट्रोल रूम से तत्काल कराया जायेगा।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click