विनोवा ग्रामोद्योग संस्थान ने डीएम को भेंट किए पांच सैकड़ा देशी मॉस्क

8

बांदा। जिले में खादी को बढ़ावा देने और खादी वस्त्र इकाई के रूप में उल्लेखनीय काम करने वाली विनोवा ग्रामोद्योग विकास संस्थान ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है। संस्थान की ओर से खादी के पांच सैकड़ा देशी मास्क जिलाधिकारी को भेंट किए। कहा है कि संस्थान के सचिव कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि संस्थान खादी भंडारों में तैयार खादी के मास्क की बिक्री कम से कम कीमत पर करेगा।

शनिवार को शहर में खादी ग्रामोद्योग को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने वाले विनोवा ग्रामोद्योग विकास संस्थान के सचिव कौशल किशोर दीक्षित की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने खादी वस्त्र से बने पांच सैकड़ा मास्क कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम संतोष बहादुर को सौंपे और बताया कि खादी भंडारों में बनाए जा रहे खादी के मास्क हम कम से कम दरों पर बिक्री करेंगें।

बताया है कि विनोवा ग्रामोद्योग विकास संस्थान के माध्यम से करीब 650 लोग रोजगार से जुड़े हैं, इनमें 500 महिलाएं सूत काटने का काम करती हैं और जबकि 100 बुनकर खादी वस्त्र बुनने का काम करते है। महिलाएं घर में रहकर सूत काटने का काम करती हैं बल्कि मास्क बनाने में भी सहयोग कर रही हैं। संस्था के उत्कृष्ट कार्यों के लिए शासन स्तर पर आयोजित उत्तर प्रदेश विकास समारोह में द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट के पेशकार अशरफ अली, लिपिक शाकिर अजीम व्यापारी नेता अमित सेठ भेलू, सचिन चतुर्वेदी, कपिल अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Click