● मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कह रहे परिजन ।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा:— बुधवार की दोपहर को बिना बताए घर से बाहर निकली वृद्धा का शव शाम को रेलवे ट्रैक में दो भागों में विभाजित पड़ा मिला। यह देखकर लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक परिजनों का कहना है कि वृद्धा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था।
मटौंध थाने के त्रिवेणी गांव निवासी जेला देवी (75) पत्नी रामदयाल बुधवार की दोपहर को अपने घर से बिना बताए निकल गई। परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। गांव के लोगों ने शाम के समय एकलव्य महाविद्यालय के पास रेलवे पटरी पर वृद्धा का शव दो भागों में विभाजित पड़ा हुआ देखा तो पहचान लिया। परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी बताया। मौके पर परिजन और पुलिस पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का पुत्र दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। बुधवार को ही पुत्र दिल्ली से अपने घर आया था। पुत्र का कहना है कि मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण मां अक्सर घर से निकल जाती थी, उसका इलाज भी कराया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों का कहना है कि वृद्धा ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आ जाएगी।