वेदनिधि  फाउंडेशन का  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

19

वेदनिधि फाउंडेशन द्वारा लोकसभा चुनाव के सापेक्ष मतदाता जागरूक कार्यक्रम हुआ। अधिक मतदान एक समर्थ समाज और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , ये  विचार कार्यक्रम मे आए मुखय अतिथि कालका प्रसाद गुप्ता जी ने रखे। उन्होंने सभी से आवाहन किया कि 20 मई को  आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपनी लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाहन  करें। भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया मे अपना योगदान बहुत जरूरी है क्योंकि आपका एक वोट ही अच्छी  सरकार को चुन सकता है। कार्यक्रम मे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी प्रशिक्षित छात्राओ को वोटर लिस्ट मे नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को समझाया गया तथा प्रथम बार अपने मताधिकार प्रयोग करने वाले वोटर को पोलिंग बूथ मे मतदान के दौरान होने वाली प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। फाउंडेशन के सचिव रामचंद्र पाठक ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि शपथ लें और अपने राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान मे जरूर हिस्सेदारी लें , क्योंकि हमारा एक – एक वोट ही देश के भविष्य की नीव रखता है। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्री मती जागृति गुप्ता ने सभी आगंतुक जनों का आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वो अपने आस पड़ोस के कम से कम 10 लोगों को मतदान का महत्व बताये एवं मतदान हेतु प्रेरित करें। वेदनिधि फाउंडेशन की ओर  से प्रशांत गुप्ता , अतुल त्रिवेदी ,अरुण कुमार, आशा, ज्योति, वंदना यादव, ओम द्विवेदी फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित छात्राये एवं जनमानस उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click