जानिए क्या कहते हैं अधिकारी , पत्रकार व शिक्षक
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा )
कोरोना की भयावहता व मौतों की बढती संख्यावको रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे सरल व सहज उपाय है . वैक्सीन लगवा चुके अधिकारी , शिक्षक व पत्रकार कहते हैं कि वैक्सीनेशन कराना वक्त की सबसे बडी जरूरत है .
अपर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार दीक्षित के अनुसार वैक्सीन न लगवाने की भ्रांति व /अफवाहों से बचें उनके अनुसार उन्होंने प्रथम डोज लगवाई है एवं वे पूरी तरह से फिट हैं एवं सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं . तहसीलदार न्यायिक सुबोधमणि शर्मा व नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उनके अनुसार वे दोनों लोग पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहे हैं एवं कोरोना का भय भी दिमाग से चला गया है . स्टेनो जयनारायन द्विवेदी शुगर पेशेंट होते हुए उन्होंने दोनों टीके लगवाए . इसी तरह से पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल , शिक्षक रमेश सिंह ने भी दोनों टीके लगवा लिए हैं उनके अनुसार वे लोग पूरी तरह से फिट हैं . उन्हें वैक्सीन लगवाने से कोई दिक्कत नही हुई है . उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का कारगर विकल्प है .