व्यक्तिगत शौचालयों के पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए लाभान्वित करायें- डीएम

11

महोबा , जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति तथा जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु ग्राम सभा की खुली बैठकों में अपने ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रतिभाग करने तथा अपनी विभागीय योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना एवं वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित कराने के निर्देश दिये गये साथ ही क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु समय अन्तर्गत बैठक कराते हुए वार्षिक कार्ययोजना को पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये गये।

साथ ही जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद हेतु प्राप्त व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा, ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों में कराये गये कार्यों, आरआरसी सेन्टरों के संचालन, डोर-टू-डोर कचड़ा एकत्रीकरण हेतु संचालित ई-रिक्शा वाहन की समीक्षा की गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में निदेशालय स्तर से जनपद को प्राप्त व्यक्ति शौचालय लक्ष्य 8541 के सापेक्ष 4052 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 1617 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। शेष लाभार्थियों को सत्यापित कर धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

ओडीएफ प्लस मॉडल गांव अन्तर्गत अब तक 227 मॉडल गांव घोषित किये जा चुके हैं। जहां पर आर०आर०सी० सेन्टरों का संचालन शुरू करते हुए नये चयनित गांव में आर०आर०सी० सेन्टर निर्माण की प्रक्रिया संचालित है। सभी मॉडल गांव में ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी निर्देशित किया गया कि छूटे हुए व्यक्तिगत शौचालयों के पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए सत्यापन कर लाभान्वित करायें व प्रत्येक मॉडल गांव में आर०आर०सी० सेन्टरों को संचालित करते हुए इसकी निरन्तरता को सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, समस्त विकास खण्डों से सहायक विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click