व्यय प्रेक्षकों ने किया विधानसभाओं के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण

16

प्रतापगढ़। वरिष्ठ कोषाधिकारी/जिला नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ दीपक बाबू ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के क्रम में दिनांक 24 फरवरी को विधानसभा बाबागंज व कुण्डा के अभ्यर्थियों से सम्बन्धित निर्वाचन व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर (आई0आर0एस0) द्वारा तथा विधानसभा विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ के अभ्यर्थियों से सम्बन्धित निर्वाचन व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्रनाथ (आई0आर0एस0) द्वारा किया गया जिसमें सम्बन्धित अभ्यर्थियों/उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 23.02.2022 तक के व्यय रजिस्टर प्रस्तुत किये गये।
विधानसभा बाबागंज के प्रत्याशियों/अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विनोद कुमार द्वारा 1168307 रूपये, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी बीना रानी द्वारा 651376, निर्दलीय विनोद कुमार द्वारा 45316 रूपये, निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम द्वारा 49390 रूपये, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केशव प्रसाद द्वारा 1007571.90 रूपये, समाजवादी पार्टी के गिरीश चन्द्र द्वारा 930548 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के सुशील कुमार द्वारा 333856 रूपये, लोक जनशक्ति पार्टी के विजय पाल सरोज द्वारा 27730 रूपये व बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप सरोज द्वारा 280492 रूपये की धनराशि व्यय की गयी।
विधानसभा कुण्डा के समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव द्वारा 904253 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के मु0 फहीम द्वारा 188272, कांग्रेस प्रत्याशी योगेश कुमार द्वारा 1006000 रूपये, भारतीय जनता पार्टी की सिन्धुजा मिश्रा सेनानी द्वारा 1198954, बहुजन मुक्ति पार्टी के धर्मराज द्वारा 19960, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह द्वारा 1224416, निर्दलीय जयेश सिंह द्वारा 80200, निर्दलीय हरिवंश कुमार द्वारा 31146 रूपये, निर्दलीय प्रत्याशी तनवीर द्वारा 12100, निर्दलीय धीरेन्द्र कुमार द्वारा 13810 व निर्दलीय सीमा द्वारा 40000 रूपये की धनराशि व्यय की गयी।
विधानसभा विश्वनाथगंज के कांग्रेस प्रत्याशी प्रशान्त सिंह द्वारा 871952 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के संजय त्रिपाठी द्वारा 430030 रूपये, सुभाष पार्टी के सुशील कुमार त्रिपाठी द्वारा 18396 रूपये, राष्ट्र उदय पार्टी के सरिता पाल द्वारा 69729 रूपये, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामदरश सरोज द्वारा 43774 रूपये, शिवसेना के सुशील कुमार शुक्ला द्वारा 45493, जन अधिकार पार्टी के अशफाक द्वारा 427773, आम आदमी पार्टी के पंकज यादव द्वारा 57806, निर्दलीय संजय पाण्डेय द्वारा 756995, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया के महारानी दीन द्वारा 32409 रूपये, मौलिक अधिकार पार्टी के शिवमूर्ति समुझ द्वारा 35297, भारतीय सर्वजन पार्टी के अजय शर्मा द्वारा 21202, निर्दलीय राजेश द्वारा 17600, लोक पार्टी के अनिल कुमार द्वारा 20000, अपना दल (एस) जीतलाल द्वारा 558710, समाजवादी पार्टी के सौरभ सिंह द्वारा 317361, निर्दलीय विष्णुदत्त द्वारा 20270, निर्दलीय मो0 खालिद द्वारा 14070 व राष्ट्रीय जनशान्ति पार्टी के विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा 53760 रूपये की धनराशि व्यय की गयी।

इसी प्रकार विधानसभा प्रतापगढ़ के प्रत्याशियों/अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टर की जांच में अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी कृष्णा पटेल द्वारा 965926 रूपये, निर्दलीय परितोष कुमार द्वारा 22540, निर्दलीय अशोक कुमार द्वारा 19016, मौलिक अधिकार पार्टी के राम बहादुर शर्मा द्वारा 51743 रूपये, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी द्वारा 764014 रूपये, किसान पार्टी के बजरंगी लाल द्वारा 93960, निर्दलीय हरिकेश द्वारा 13720, एआईएमआईएम के इसरार अहमद द्वारा 264710 रूपये, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम अंजोर द्वारा 92786, आप पार्टी के दिनेश कुमार उपाध्याय द्वारा 18782, अपना दल बलिहारी के मो0 इरसाद द्वारा 119410, बहुजन समाज पार्टी के आशुतोष त्रिपाठी द्वारा 408207, भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा 1599672 रूपये की धनराशि व्यय की गयी। निरीक्षण में पायी गयी कमियों/विसंगतियों को दूर कराया गया। निरीक्षण के दौरान लायजन आफिसर उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click