व्यापारियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल ने दिया ज्ञापन

9

बाँदा–उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने आज व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौपा व्यापारियों की माँग थी कि अनलॉक 1 में जिले की सभी दुकानो को खोला जाए ।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 54 दिन के लाकडाउन के चलते व्यापारियों के साथ समस्याए उत्पन्न हो गई है इसमे व्यापारियों को राहत की मांग की है आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश सराफ व व्यापारी नेता स्वदेश शिवहरे के नेतत्रत्व में व्यापारी आज नगर मजिस्ट्रेट से मिले और ज्ञापन दिया । स्वदेश शिवहरे गोलू ने कहा कि लाकडाउन के समय जितनी बिजली रीडिंग हो उतने का ही बिल भेजा जाए, सरचार्ज व फिक्स चार्ज में रियायत दी जाय, तीन माह की विद्यालयों की फीस माफ की जाय, व्यापारियों द्वारा बैंक से लिये गए कर्ज (लिमिट या टर्म लोन) पर लाकडाउन के समय का व्याज माफ किया जाए, लाकडाउन के बाद बाजार खोलने के आदेश तो हो गए साथ ही साशन और विभाग द्वारा रात्रि में बाजार बन्द होने के बाद सम्पूर्ण बाजार को सेनेटराइज कराया जाए । गर्मी में पानी की अधिकता को देखते हुए जलापूर्ति का समय बढ़ाया जाए साथ ही जलापूर्ति तन्त्र को मजबूत किया नाये जिससे गर्मी में पानी की दिक्कत न हो । कस्बो की बाजार का साप्ताहिक बन्दी का शैडयूल क्षेत्रीय आधार पर पूर्व की भांति लागू की जाए । साथ ही मिष्ठान और नास्ते की दुकानों को सुबह 7 बजे से खोलने की अनुमति दी जाए जिससे सुबह का नास्ता तैयार करने का समय मिल सके । इस मौके पर इनके साथ शिवपूजन गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कमलेश गुप्ता प्रेम गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Click