*गुरु धर्म का निष्ठा से निर्वहन कर नौनिहालों का गुणवत्ता परक शिक्षा द्वारा मॉ भारती का विश्व गुरु बनने का होगा मार्ग प्रशस्त – राजेश प्रताप सिंह*
प्रतापगढ़ – मान्धाता! शासन के निर्देशानुसार स्कूल चलो अभियान और स्कूल रेडीनेश कार्यक्रम को गति देने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश से नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव बहादुर मौर्या ने शिक्षक संकुल और ए आर पी की बैठक की बी ई ओ मान्यता मौर्या ने कहा कि 6से 14 वर्ष के बच्चों का गुणवत्ता परक शिक्षा का मौलिक अधिकार है और मुझे विश्वास है कि आप सब गुरुजन आप सब गुरुजन पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ साथ ग्राम प्रधान प्रबंध समिति और गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लेकर अभिभावकों को प्रेरित करके शत् प्रतिशत नमाकन शासन द्वारा निर्धारित 20%अधिक नामांकन से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर भारत के भविष्य ननिहालो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने मे अग्रिम पंक्ति मे रहेंगे साथ ही कहा कि आप लोगों द्वारा विद्यालय मे नये बच्चों की नामांकन की स्थिति अच्छी है परन्तु पोर्टल पर प्रदर्शित न होने का मुख्य कारण है कि पिछले कक्षाओं से आगे की कक्षा मे जाने वाले छात्रों का सत्यापन तथा किन्हीं कारणों से स्कूल न आने वाले छात्रों को डीलीट की प्रक्रिया धीमी है आप सब सत्यापन और डीलीट जब तक नहीं करेंगे तब तक पोर्टल पर नये छात्रों का रजिस्ट्रेशन नही दिखाई देगा इस कार्य मे तेजी लाकर दो दिन में पूर्ण करे जिससे माननीय शिक्षामंत्री महोदय की समीक्षा बैठक मे अपना ब्लाक अग्रणी रहे बैठक का संचालन करते हुए ए आर पी राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल आज ही अपने विद्यालय में तथा दो दिन मे भ्रमण करके अपने आवंटित विद्यालयों के प्रधानाध्यापको और शिक्षकों का सहयोग कर सत्यापन तथा डीलीट करने का कार्य पूर्ण कर लेगे तथा शिक्षक संकुलो को प्रोत्साहित करते हुए संकल्प दिलाया कि गावों मे भ्रमण करके 6से 14 वर्ष का एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहेगा शत् प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य प्राप्त कर अपने गुरु धर्म का निर्वाह करके भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करुंगा। ए आर पी सत्य जीत सिंह ने पोर्टल पर सत्यापन और डीलीट करने पर आ रही तकनीकी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। ए आर पी कौशल प्रताप सिंह ने स्कूल रेडिनेश पर चर्चा की मो रिजवान ने कहा कि हम सभी ए आर पी भी भ्रमण करके आप सभी के सहयोग के लिए तत्पर है आप सभी को कही कोई समस्या होगी तो उसका समाधान होगा ए आर पी वीरेंद्र कुमार ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा बैठक मे शामिल सभी न्यायपंचायत के शिक्षक संकुलो के प्रति आभार प्रकट किया बैठक मे विकास क्षेत्र की तेरह न्यायपंचायत के पैसठ शिक्षक संकुलो सहित अधिक संख्या मे प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
शत-प्रतिशत नामांकन की लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न
Click