रायबरेली
जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने होली के दिन को ड्राई डे घोषित किया है। यानि 10 मार्च को सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।जिला अधिकारी ने होली के दिन ड्राई डे के आदेश जारी किया है। यानि 10 मार्च को सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। अक्सर होली के दौरान असामाजिक वारदात होती है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कलक्टर ने ये निर्देश जारी किए है।
1 दिन पहले ही रात से बंद रहेंगी दुकान
कलक्टर व जिला आबकारी ने आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होली (जिस दिन रंग खेला जाता है) के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। 9 मार्च रात्रि 9 बजे से 10 मार्च तक मदिरा की देशी विदेशी दुकाने बंद रहेंगी। उक्त शुष्क दिवस पर रायबरेली की समस्त देशी विदेशी दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी।जो नियमो का पालन नही करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाएगी।
शुरू हो गई है होली की तैयारियां
रंग गुलाल व आपसी भाईचारे के पर्व होली की तैयारियां चारो ओर शुरू हो चुकी है। सभी मोहल्ले और कॉलोनियों में बच्चे और युवाओं की टोलियां लकडिय़ों का ढ़ेर इकट्ठा कर होलिका जलाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त जनपद वासियों को बधाई दी है ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट