शहर काजी ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

6

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ। शहर काजी जैनूर राशिदीन नायब ने ईद को लेकर अपनी मांगो का जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा ।जिस ज्ञापन में मांग की गयी है। की 1 अगस्त शनिवार के दिन ईद उल जुहा बकरा ईद का त्योहार है जो 3 दिन तक चलता है जिसमें तीनों दिन बकरो की कुर्बानी की जाती है ।लेकिन इस बार बकरों की पैठ नही लग रही है।बकरों की पैठ लगाने की इजाजत दें ताकि लोग बकरे खरीद कर कुर्बानी कर सकें ।और कोरोना वायरस के कारण मस्जिदों में 5 से अधिक लोग नमाज अदा नहीं कर सकते है। तो ईद के मौके पर 5 लोगों से ज्यादा नमाजियों को नमाज पढ़ने की इजाजत दें । 3 दिन बिजली पानी का विशेष ध्यान रखा जाए कुर्बानी की गंदगी उठाने के लिए नगर निगम द्वारा ठेला गाड़ी की व्यवस्था कराई जाए अन्यथा सड़कों पर पड़ी गंदगी जब कुत्ते आदि जानवर द्वारा किसी दूसरे समुदाय के घर या दुकान के पास चले जाने से शहर की फिजा खराब हो सकती है।और मुस्लिम इलाकों में जो लाइटें खराब है उनको ठीक कराया जाय।और मुस्लिम इलाकों में पानी के टैंक रखवाये जाए।ईद के दिन शराब की दुकान बंद रहे। और कुर्बानी वाले जानवरों को लाने ले जाने में पुलिस लोगों को परेशान ना करें। जहां उन्होंने यह भी कहा कि ईद के दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया है हमारी यही मांग है कि ईद के दिन संपूर्ण लॉक डाउन ना रखा जाए।पुलिस प्रशासन से हम वादा करते हैं कि हमारी ओर से पुलिस प्रशासन को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Click