शहर के इस चौराहे पर ये पेंटिंग लोगों को कर रही जागरूक

18

रायबरेली

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ चित्रकार भी अपने अंदाज में जागरूक कर रहे हैं। जिस प्रकार हम कोरोना वायरस के बचाव के प्रति गंभीर हैं, उसी प्रकार सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक होने का संदेश दे रहे हैं। इंद्रा नगर चौकी प्रभारी के प्रयास से शहर के डिग्री कॉलेज पर कोरोना वायरस पर पेंटिग बनाकर लोगो जागरूक किया गया। रायबरेली जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला में स्थानीय लोगों को विभिन्न विषयों को लेकर विशेष अभियान के माध्यम से कोरोना को लेकर जागरूक करते रहते हैं। कोरोना वायरस पर आधारित पेंटिग डिग्री कॉलेज पर बनाकर लोगों को जागरूक किया।जिसमे ये कोरोना वारियर्स पत्रकार, डॉक्टर, पुलिस ,सफाई कर्मी को दिखाया गया है इंद्रा नगर चौकी प्रभारी ,एस आई पीयूष सिंह व उनके टीम के प्रयास से बनाई गई पेंटिग हर किसी को आकर्षित कर रही थी। इन कलाकारों का उद्देश्य भी कोरोना वायरस जैसी बीमारी के प्रति लोगों को सचेत करना है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click