शहर के मोहल्लों में घूमीं 100 टीमें, 25 हजार लोगों की सेहत जांची

30

रायबरेली। शहर के खाली सहाट मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद बुधवार को भी 100 टीमें लोगों की जांच करने के लिए पहुंचीं। एएनएम, आशा और शिक्षक व शिक्षिकाओं की बनी टीमों ने करीब 25 हजार लोगों की सेहत जांची।

इस दौरान टीमों को कई जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा। दो दिन में करीब 47 हजार लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इसमें कोई भी गंभीर रोगी सामने नहीं आया। खाली सहाट व उसके आसपास तीन किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए 100 टीमें गठित की गई हैं।

मंगलवार से मोहल्लों में स्क्रीनिंग का काम शुरू कराया गया। बुधवार को भी 100 टीमें स्क्रीनिंग करने के लिए मोहल्लों में गईं। कई मोहल्लों में लोगों ने टीम को सहयोग नहीं किया। इससे टीमों को वापस भी होना पड़ा।

शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला समन्वयक विनय पांडेय के नेतृत्व की टीम ने चक अहमदपुर नजूल मोहल्ले में लोगों के घर-घर पहुंचकर स्क्रीनिंग की। दिन भर में करीब 25 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

टीमों ने प्रोफार्मे पर परिवार के सदस्यों के नाम के साथ ही बुखार व अन्य बीमारियों से ग्रसित होने की जानकारी दर्ज की। शहर के अनवर नगर में स्क्रीनिंग करने के लिए पहुंची 81 नंबर की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

लोगों ने घरों का दरवाजा नहीं खोले तो जिसने दरवाजा खोला भी, लेकिन सही जवाब नहीं दिया। किसी ने नाम बराक ओबामा तो किसी ने अपना नाम ट्रंप बताकर टीम को लौटा दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अनवर नगर में स्क्रीनिंग का काम होगा।

100 टीमें बुधवार को मोहल्लों में स्क्रीनिंग के लिए गईं। करीब 25 हजार लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है। अनवर नगर मोहल्ले में लोगों ने टीम का सहयोग नहीं किया। इसकी सूचना अधिकारियों का दे दी गई है। पुलिस बल के साथ टीम स्क्रीनिंग करने के लिए जाएगी।-डॉ. एके चौधरी, एसीएमओ/ नोडल अधिकारी

Click