रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
शहीद स्मारक स्थलों पर देश के अमर बलिदानियों को दी गयी श्रद्धांजलि।
दिनाक-16 फरवरी2021 आज”महाराज सुहेलदेव जयंती समारोह”केअवसर पर जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास कार्यालय के प्रांगण में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना, एवं मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि महाराजा सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे है जिन्होंने देश के सम्मान के लिए संघर्ष किया है जिनसे आज की नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए
उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने निस्वार्थ भाव से देश हित के लिए लड़ते रहे उनके आदर्शों का साकार करने का समय आज आया है। इसी दौरान तहसील सदर में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का एलईडी वैन के माध्यम से देखा एवं सुना गया
इसी दौरान कहला में उपायुक्त मनरेगा अजय कुमार पांडे ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर अमर शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसी दौरान स्काउट गाइड एनसीसी के बच्चों के द्वारा गांव का भ्रमण करते हुए आजादी के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया एवं शहीद स्मारक पर माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का संबोधन एलईडी टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसी प्रकार शहीद स्मारक स्थल रूरे में उपजिलाधिकारी अधिकारी पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी असहयोग आंदोलन के दौरान चल रहे अवध किसान आंदोलन के नायक बाबा रामचंद्र सिंह एवं झींगुरी सिंह के परिवार जनों को राम लखन सिंह, दिनेश सिंह सम्मानित कर माल्यार्पण किया शहीदों के सम्मान में एनसीसी कैडेट द्वारा सलामी दी गई शहीद स्थल पर आयोजित महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया तथा आजादी के आंदोलन में शहीद हुए वीरों को नमन किया गया शहीद स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर शहीद ग्रामों में अमर बलिदानियो की जयंती मनाई गई इस अवसर पर समाजसेवी,गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी आम जनमानस लोग उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित