शहीद स्मारक पहुंच कर अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक किया नमन

35

ब्लॉक सभागार में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ किया बैठक
लालगंज(रायबरेली)!उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व लगातार तीसरी बार रायबरेली के एमएलसी बने दिनेश प्रताप सिंह आज सरेनी के ऐतिहासिक शहीद स्मारक पहुंचे व अमर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया!श्री सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक भी की!इस बाबत पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह की अगुवाई में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया!श्री सिंह ने कहा कि सरेनी में लोगों ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी दी है,यहां की धरती वंदनीय है वह यहां चतुर्मुखी विकास देखना चाहते हैं!उन्होंने सभी से सरेनी भोजपुर के मध्य मंडी निर्माण हेतु स्थान चयनित करने को कहा!श्री सिंह ने सरेनी में बस स्टैंड व सुलभ शौचालयों निर्माण हेतु भी तत्काल जगह का चयन करने की बात कहीं और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह की ओर से सरेनी में पीने के पानी की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है,जिससे नहरों में जलापूर्ति तत्काल किए जाने की जरूरत है!इस पर उद्यान राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने डलमऊ बी पंप नहर के पंपों की मरम्मत व सरेनी के रजबहों में जल आपूर्ति हेतु 78 करोड़ का बजट सिंचाई विभाग को आवंटित करा दिया है इस समस्या से शीघ्र छुटकारा मिल जाएगा!वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने बैठक में सुझाव दिया कि सिहोलेश्वर मंदिर के पास कृषि विभाग की 10 एकड़ जमीन है जिसे मंडी निर्माण के लिए चुना जा सकता है!श्री सिंह के इस सुझाव पर बैठक में सिहोलेश्वर बाबा के जयकारे भी गूंजे साथ ही बैठक में संगठित हिन्दू श्रृंखला परिषद के प्रदेश महामंत्री हिन्दू दुर्गेश सिंह पुती की ओर से सरेनी स्थित पानी की टंकी जो कि 1 वर्ष से ठप पड़ी है की जलापूर्ति फिर से चालू कराए जाने की मांग की गई ताकि बूंद-बूंद पानी को तरस रहे आधा दर्जन गांवों के लोगों की प्यास बुझाई जा सके!श्री सिंह ने इसे तत्काल पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया।बैठक में उप जिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार,खण्ड विकास अधिकारी अंजू रानी,एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार वर्मा,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सरेेनी अमल पटेल के अलावां देवपुर प्रधान विष्णु प्रताप उर्फ खिन्नी सिंह,गहरौली प्रधान कल्लू सिंह,तेजप्रताप सिंह,मनोज सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,राजबहादुर यादव,रामबरन सिंह,विजेता सिंह,सरताज खां,अमित कुमार ,सर्वेश कुमार,अमित विश्वकर्मा,बच्चा सिंह,हिन्दू शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click