शहीद स्मारक सरेनी में अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया

23

लालगंज(रायबरेली)सरेनी मे शहीद दिवस के अवसर पर सरेनी के ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर राष्ट्र के अमर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया।सुबह उपजिलाधिकारी विजयकुमार, कोतवाल इंद्रपाल सिंह एवं शहीद स्मारक ट्रस्ट के महासचिव अशोक श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने स्मारक में श्रद्धा के दीप जलाये व पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदे आजम भगतसिंह,राजगुरु व सुखदेव-अमर रहें।राष्ट्र के शहीदों को भूलो मत-भूलो मत के गगन भेदी नारे लगे।भाकियू के महामंत्री राजेन्द्र विश्वकर्मा की अगुआई में”शहीद स्मृति यात्रा” को यहां से रवाना किया गया। इस यात्रा में गिरधारी सिंह,शशिकांत तिवारी, सचिन तिवारी, रामूसिंह,गोविन्द सविता आदि सम्मिलित हुए।यात्रा गंतब्य स्थल गहरौली गावँ पहुँची जहाँ राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को गावँ में बने शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।यहाँ ग्राम प्रधान कल्लू सिंह की अगुआई में अमर शहीदों को समारोहपूर्वक याद किया गया।इस अवसर पर सुनील सरगम,लेखपाल गोबर्धन मौर्या, संजय टेलर,सुनील गुप्ता, सर्वेश,हर्षित दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click