शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ बकरीद का त्यौहार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहीं मुस्तैद

29

लोगों ने एक दूसरे को दी बकरीद की मुबारकबाद

लालगंज (रायबरेली) , कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को मुस्लिमों का पवित्र त्यौहार ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मुस्लिम अकीदतमंदों ने मस्जिदों और इदगाह में जाकर ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी। एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद पेश की। जिसके बाद कुर्बानी का दौर शुरू हुआ जो देर तक चलता रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम नवदीप शुक्ला, सीओ अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह सहित भारी पुलिस बल ने कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र की मस्जिदों का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने मस्जिदों और इबादतगाह में नमाज अदा की। जिसके बाद परंपरागत तरीके से कुर्बानी स्थलों पर कुर्बानी दी गई। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कस्बे की कांचमील मस्जिद, बड़ी मस्जिद, अल्लानगर स्थित मस्जिद, अलीनगर की कादरी मस्जिद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने7 ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी। एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल के साथ कस्बे के चिक मंडी स्थित ईदगाह, बड़ी मस्जिद सहित बहाई, बाल्हेमऊ गांव स्थित मस्जिदों का दौरा किया और लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार को मनाने की अपील की।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click