शादी में दूल्हे ने पुलिस से माँगा प्रोटेक्शन

34
कौशाम्बी | कोखराज थाना क्षेत्र के बरक्कतपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने खुद की शादी समारोह में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की है | पेशे से अध्यापक युवक ने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुँच सुरक्षा दिलाये जाने के बाबत प्रार्थना पत्र अधिकारियो को दिया है | युवक ने इसके पीछे खुद के विश्वस्त सूत्रों का हवाला देकर शादी के दिन वर वधु पर हमला होने की बात कही है | 
 
गौरतलब है कि कोखराज थाना क्षेत्र के बरक्कतपुर निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र राम कुमार पेशे से अध्यापक है | वह एक निजी महाविद्यालय में शिक्षक के रूप में तैनात है | शैलेन्द्र की शादी 1 मार्च को होनी है | शादी में कोई विघ्न न आये इसके लिए उसने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंच कर पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है | शैलेन्द्र कुमार ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में खुद पर पूर्व में हुयी हमले का जिक्र पुरानी रंजिस में किया है | शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि दिसंबर माह में उसके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है | जिसका आरोपित मुख्य अभियुक्त हमेशा रंजिशन फ़र्ज़ी मुकद्दमे की साजिश रचता रहता है | 
 
इस सम्बन्ध में एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि युवक शैलेन्द्र उनके समझ प्रार्थना पत्र के साथ पेश हुआ था | प्रार्थना पत्र के आधार पर कोखराज पुलिस को जाँच व् यथासंभव सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है |
Click