👉🏻 मंगलवार की सुबह से अखंड कीर्तन पाठ मन्दिर में शुरू।
👉🏻बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 दिसम्बर को होगा हुनमान मन्दिर मान्धाता का वृहत भंडारा।
👉🏻जिसका श्री गणेश मन्दिर के प्रांगण मे मंगलवार की सुबह से अखंड कीर्तन पाठ चल रहा है। कीर्तन का समापन कल बुधवार को होगा।
👉🏻तत्पश्चात समस्त हनुमान भक्तों के द्वारा भंडारे की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
👉🏻यह भंडारा दानवीर एवं जनसहयोग व्यापारियों तथा समस्त हनुमान भक्तों के द्वारा प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को सम्पन्न होता है।
अवनीश कुमार मिश्रा
Click