रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर । योगीराज में शहरों से जुड़े मुहल्लों में सड़कों के लिए भी तरस रहे हैं लोग कई वर्षों से लगातार हो रहे परेशान, कई वर्षों से आंदोलन करने के बाद भी नहीं बनाई जा रही सड़कें पानी का निकास न होने के कारण घरों में घुसा पानी।
मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के मुहल्ला पठानपुरा का है, जहां पर कई वर्षों से लगातार लोग परेशान हो रहे हैं, जरा सी बारिश होने पर ही लोगों के घरों में पानी घुसने लगता है, और मुहल्ले तालाब में तब्दील हो जाते हैं। कई वर्षों से लगातार आला अधिकारियों को शिकायत करने के बाद आश्वासन तो मिला लेकिन सड़कें आज भी नहीं बनाई गई। आपको बतादें कई बार लोगों ने मुख्य मार्ग पर बैठकर जाम भी लगाया और हजारों लोगों ने मिलकर उसके खिलाफ आवाज उठाई लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ मिला।
उप्र सरकार अनाप-शनाप पैसा लोगों की सुरक्षा के लिए खर्चा कर रही है।
लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से पैसा सही जगह पर इस्तेमाल ना होकर उसका बंदरबांट हो जाता है,मुहल्ले के लोग इतने परेशान हैं कि वह बदबूदार पानी घर में घुसने और बदबू में रहने को मजबूर हैं। देखना है कब तक शासन प्रशासन जागता है और इन लोगों की समस्या तब तक दूर होती है।