चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोनावायरस, विद्यालयों के कायाकल्प तथा मनरेगा के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के कायाकल्प के कार्यों पर तेजी लाई जाए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत से कहा कि राज्य वित्त आयोग तथा चौदहवां वित्त से प्रथम वरीयता पर विद्यालय पर काम हो। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों की स्थिति की रिपोर्ट संयुक्त हस्ताक्षर से दें। जिन विद्यालयों पर सामग्री पडी है उन पर तत्काल काम शुरू कराएं इच्छा शक्ति मजबूत करके काम करें कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। किसी भी दशा में राज्य तथा चौदहवां वित्त की धनराशि नाली निर्माण, खड़ंजा निर्माण में कतई खर्च न की जाए नहीं तो खंड विकास अधिकारियों तथा सहायक विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं कि प्रत्येक दशा में विद्यालयों का कायाकल्प कराना है। अगर कोई प्रधान व सचिव हीला हवाली करें तो उनके खिलाफ कार्रवाई कराये। सभी कार्य 30मई तक पूर्ण हो जाए।गत वर्ष अच्छा कार्य हुआ है विकास खंड के नोडल अधिकारी भी अपने स्तर पर समीक्षा करें। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि मनरेगा योजना में तेजी से कार्य कराएं किसी भी दशा में शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए नहीं तो मैं सख्त कार्यवाही करूंगा।जो कार्य गांव में हों रहे हैं उनकी सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराएं।जो भी कार्य हो उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।