शाॅर्ट सर्किट से लगी घर में आग ग्रामीणों में मचा हड़कंप

7

रिपोर्ट- संदीप कुमार

गृहस्थी जलकर हुई राख,ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

लालगंज(रायबरेली)!सरेनी=जहां एक तरफ गर्मी ने दस्तक दे दी है वहीं दूसरी तरफ आगजनी की घटनाओं में इजाफा होता दिख रहा है!अमूमन देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं अन्य मौसम की अपेक्षा बढ़ जाती हैं!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां विद्युत विभाग की उदासीनता व अनदेखी के चलते हुई शार्ट सर्किट की वजह से एक आशियाने में लगी आग ने हजारों की गृहस्थी जलाकर राख कर दी!जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 10.00 बजे शार्ट सर्किट की वजह से भुलइया खेडा मजरे प्रेम चक निवासी होरीलाल के आशियाने में दरवाजे रखे छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग की भयंकर लपटों ने घर के अंदर रखे छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया और छप्पर समेत छप्पर के नीचे रखी हजारों की कीमत की गृहस्थी के सामान को जलाकर खाक कर दिया!आगजनी की घटना से समूचे गांव में हडकंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया!तत्पश्चात ग्रामीणों के अथक प्रयास से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और समय रहते आग को बुझा लिया गया जिससे आग अन्य मकानों तक नहीं पहुंच पाई!इस आगजनी में पीड़ित होरीलाल का हजारों का नुकसान होना बताया जाता है!

ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति दिखी खासी नाराजगी

आगजनी की घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में खासी नाराजगी दिखी!ग्रामीणों की मानें तो गांव में चारों तरफ बिछी विद्युत लाइन पूरी तरह जर्जर है,जिसकी वजह से आय दिन उपभोक्ताओं के मीटर,बोर्ड,इलेक्ट्रॉनिक संसाधन खराब हो जाते हैं और आगजनी की घटना के साथ-साथ जर्जर विद्युत लाइन हादसे को दावत देती नजर आ रही है!ग्रामीणों की मानें तो ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विद्युत विभाग को नहीं है बावजूद वह मूकदर्शक की भांति सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं!ग्रामीणों के मुताबिक गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और ऐसे में यदि समय रहते इस जर्जर विद्युत लाइन को नहीं बदला गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और जिसका जिम्मेदार सिर्फ विद्युत विभाग होगा और कोई नहीं!

Click