अयोध्या। प्रयागराज सीएमओ पद से सेवा निवृत्ति होने के बाद प्रयागराज से अपने गृह जनपद गोंडा जाते समय बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर शाहगंज मोड़ के निकट रामकृष्ण निषाद, राम चरन निषाद, रामचंद्र निषाद की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने 51 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान नानक सरन ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए शेष जीवन समर्पित रहेगा। देश प्रदेश और समाज का विकास तभी होगा जब शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार लोगों के पास होंगे तभी समाज का विकास के साथ देश और प्रदेश का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि कई जनपद के मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रह कर लोगों की सेवा कर चुका हूं अब बचा से देश प्रदेश और समाज के उत्थान के लिए 24 घंटा तैयार रहूंगा।
आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य रूप से शेरपुर प्रधान सत्य प्रकाश पटेल, चांदपुर प्रधान रामचंद्र निषाद ,लालमणि निषाद,, मुकुल आनंद,अरविंद भारती, बबलू मौर्या ,रमेश कुमार, जानकी प्रसाद , रामसहाय निषाद ,राम किशुन सदस्य क्षेत्र पंचायत, सूरज निषाद ,परशुराम निषाद ,अशोक मौर्या फौजी, बैजनाथ निषाद, हृदय राम निषाद ,अरविंद कोरी ,खुशीराम, मोतीराम निषाद, समेत आसपास के दर्जनों लोग रहे शामिल।
- मनोज कुमार तिवारी