शिवगढ़ राजमहल में होने वाला ऐतिहासिक होली मिलन समारोह स्थगित

170

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व भाजपा के शीर्ष आवाहन पर लिया गया निर्णय

रायबरेली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर   एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष आवाहन पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने शिवगढ़ राजमहल में होने वाले ऐतिहासिक होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने पार्टी के शीर्ष आवाहन पर लिया है। विदित हो कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने होली समारोह से दूर रहने का फैसला लिया है। भारत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं, जिसके बाद समूचे देश को अलर्ट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह पर लिया है। कोरोना वायरस को लेकर किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकों में शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर ना फैल पाए। बताते चले कि शिवगढ़ राजमहल में करीब 300 वर्षों से होली के आठव को ऐतिहासिक होली मिलन समारोह होता चला आ रहा है। पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह होली मिलन समारोह उनके पूर्वजों से चला रहा है। जो करीब  300 वर्ष पूर्व शिवगढ़ राजवंश द्वारा क्षत्रिय समाज को संगठित करने के उद्देश्य से  शुरू किया गया था जो 1985 तक क्षत्रिय होली मिलन समारोह के रूम में आयोजित किया जाता रहा, जो दिनों-दिन शिवगढ़ राज परिवार के प्रति बढ़ते लोगों के प्यार, स्नेह को देखते हुए विश्व बंधुत्व की भावना से सन् 1985 से सार्वजनिक होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया जाने लगा। पूर्व एमएलसी एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह के सरल एवं उदार व्यक्तित्व के चलते 1985 से होली मिलन समारोह में जनसैलाब उमड़ने लगा। जिसमें समूचे यूपी से क्षत्रिय समाज के साथ ही वीआईपी हस्तियों एवं आम जनमानस का तांता लगने लगा। 300 वर्षों पूर्व शुरू किए गए राजसी होली मिलन समारोह की 1985 से बिल्कुल तस्वीर ही बदल गयी।   1985 से मंजीरे की झंकार और ढोलक की थाप पर धवारियां गाते लोग सभी को मंत्रमुग्ध करने लगे। जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति को संरक्षण प्रदान करता चला आ रहा है। किंतु विश्व के अन्य देशों के साथ ही भारत में पैर पसार चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने शिवगढ़ राज महल में होली के आठव को होने वाले होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया है। श्री सिंह का कहना है कि शिवगढ़ राजमहल में यूपी के साथ ही काफी लोग यूपी के बाहर से भी आ जाते हैं। होली मिलन में भारी भीड़ के चलते कोरोना वायरस फैलने की संभावना एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर होली मिलन समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Click