जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक पीछे स्थित शिवतांडव पार्क में शुक्रवार सुबह आठ फिट लंबे अजगर के निकल आने से वहां घूमने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
पूरे पार्क में घंटे भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुछ जागरूक नागरिकों ने अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग के अफसरों को फोन लगाया। 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
शहर के इस सबके खूबसूरत पार्क में अजगर को सबसे पहले पार्क का चक्कर लगा रहे अरूण गुप्ता ने देखा। अजगर सार्वजनिक शौचालय के पास पार्क में पले खरगोशों को अपना निवाला बना रहा था। लोगों के देखते-देखते अजगर दो खरगोश पकड़ कर निगल गया। पार्क में अजगर की खबर आग की तरह फैल गई और महिलाएं व बच्चे पार्क खाली कर चले गये लेकिन पार्क के मुख्य द्वार से लगे सार्वजनिक शौचालय के बगल में जहां अजगर था, वहां देखने वालों व मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाने वालों की भीड़ लग गयी। घूमने वाले कुछ लोगों ने गोरखगिरि पर्वत के ऊपर मौजूद बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर को फोन पर पार्क में अजगर होने की सूचना दी। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र सिंह को सूचना देकर तुरंत अजगर पकड़ने के लिए कहा लेकिन जब एक घंटे तक वन विभाग कर्मचारी पार्क नहीं पहुंचे तो फिर 112 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार धूराम व अन्य स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पकड़ कर बोरे में डाला और गोरखगिरि पर्वत की तरफ जंगल में छोड़ दिया।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि वन विभाग कर्मचारी शिवतांडव पार्क 10 बजे के बाद पहुंचे। तब तक अजगर को जंगल में छोड़ा जा चुका था। शिवतांडव पार्क गोरखगिरि पर्वत के सामने है। आसपास काफी जंगल है। संभवतः अजगर नाले के रास्ते पार्क के अंदर आ गया होगा। जंगल में भेड़िया, लकड़बग्घा जैसे और भी तमाम वन्य जीव रहते हैं। बावजूद इसके शहर भर के हजारों लोग सुबह-शाम पार्क में घूमने आते हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
शिवतांडव पार्क में अजगर निकलने से मचा हड़कंप
Click