शिवरतनगंज पुलिस से नहीं मिला न्याय तो पुलिस कप्तान की चौखट पर पहुंचा सुंदरलाल

23

थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के पूरे टाँड मजरे जयनगरा का मामला

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे टाँड मजरे जयनगरा गांव में 27 जुलाई की प्रातः सुबह शौच को निकले सुंदरलाल पुत्र स्वर्गीय रामदेव को गांव के ही जागेश्वर व उनके 3 पुत्र तथा ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा बंधक बनाकर मारपीट कर उनको एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया था बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी लिखित शिकायत शिवरतनगंज थाने पर भुक्तभोगी द्वारा की गई थी। इसके बाद भी थाने की पुलिस द्वारा सुंदर लाल के मामले में हीला हवाली करते हुए मामले में कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की है, निराश होकर सुंदरलाल ने अमेठी के नवागत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की चौखट का दरवाजा खटखटाया है।जहां सुंदरलाल ने आपबीती बताते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है , पीड़ित के अनुसार नाग पंचमी के दिन मामूली कहासुनी में उक्त लोगों से विवाद हो गया था जिस मामले में थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था जिला कारागार से जब भुक्तभोगी 26 जुलाई को देर शाम घर पहुंचा तो विपक्षी दलों को भी इसकी भनक लग गई इसी रात में विपक्षी गणों द्वारा मुझे मारने पीटने की रणनीति तैयार की गई इसी के तहत 27 जुलाई को सुबह करीब 4:00 बजे जब शौच के लिए निकले तो गांव के बाहर घात लगाए बैठे विपक्षी दलों ने सुंदरलाल को बंधक बनाकर जमकर मारा पीटा तथा बेहोशी की हालत में मुंह में कपड़ा ठूंस कर एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर लटका दिया गया था इसके बाद थाने पर मामले की लिखित शिकायत भी की गई थी जहां पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर सुंदरलाल ने नवागत पुलिस कप्तान दिनेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई है , अब देखना यह है कि सुंदरलाल को जिले के मुखिया के द्वारा न्याय मिलता है या नहीं ।

Click