ऊं शिव शक्ति मानव सेवा समिति के बैनर तले निकली शिव पैदल यात्रा
रायबरेली। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर धाम पहुंची शिव भक्तों की पैदल यात्रा विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाबा के भक्तों ने पैदल यात्रा निकालकर जयकारा लगाते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा भोलेनाथ का मंत्रों उपचार के साथ जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में पैदल लोग नाचते गाते बाल्हेश्वर मंदिर तक पहुंचे।ऊंशिव शक्ति मानव सेवा समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों समेत हजारों की संख्या में लोग करूणा बाजार चौराहे पर एकत्र हुए।वहां से डीजे पर बजने वाले भजनों पर वह सब भगवान भाले नाथ के जयकारे लगाते हुए पैदल ही बाल्हेश्वार मंदिर बाल्हेमऊ ऐहार तक पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य लोगों ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी हुआ।
जिसमें लोगों ने घरेलू सामानों की खरीददारी करते हुए चाट, बतासे, चाउमीन आदि का स्वाद लिया।मंदिर परिसर में ही ऊंशिव शक्ति मानव सेवा समिति के बैनर तले विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कलाकारों ने आर्केस्ट्रा के दौरान अपने नृत्य से सभी को मोहा। भगवान भोलेनाथ की झांकियां देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्त, रवी मुरारका, सारंगपाणि त्रिवेदी, प्रतीक शर्मा, अनूप चौधरी, रोहित गुप्त, विवेक शर्मा, दीप चंद्र गुप्त, अजय पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल शिवशंकर सिंह, कस्बा इंचार्ज राजेश यादव आदि पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
- संदीप कुमार फिजा