-
मंत्रोच्चारण के साथ गुरुदेव पंडित बद्री प्रसाद त्रिपाठी की मूर्ति स्थापित
-
पूर्व प्रधानाचार्य स्व. हरिश्चंद्र रिछारिया और शिक्षकों के चित्र भी लगे
चित्रकूट। धर्मनगरी में आज चित्रकूट बाल विद्यालय के पूर्व छात्रों ने योग दिवस को इस बार खास बनाने के सुबह से शाम तक मंदाकिनी तट पर की कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर घाट रेलवे पुल श्रीराम जानकी मंदिर में योग शिविर के माध्यम से हुई जहां पतंजलि योगपीठ के सदस्यों की मौजूदगी में योग साधको ने योग किया।
इसके बाद बद्रिकाश्रम से गोलोकवासी बद्री प्रसाद त्रिपाठी की मूर्ति के साथ मुख्य अतिथि विश्व प्रसि़द्व न्यूरोसर्जन डाॅ0 स्वामी रामेश्वरानंद जी महराज, राष्ट्रीय महामंत्री RSS अविनाश जायसवाल, मोदी नगर के मानस मर्मग्य परमानंद जी, चित्रकूट कामदगिरि पीठम प्रमुख द्वार मंहत मदनगोपाल दास महराज जी सहित सैकड़ों संतों व विद्यालय शिष्यों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा आश्रम से शंकर बाजार, धनुष चौराहा, पटेल चौक होते हुए चित्रकूट बाल विद्यालय पहुंची। जहां संतों का विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर स्वागत किया और सभी पूर्व प्रधानाचार्यो स्व. बद्रीनारायण त्रिपाठी, स्व.हरिश्चन्द रिछारिया व अन्य गुरुओं की फोटो भेंटकर उन्हें विद्यालय में स्थापित किया गया।
इसके बाद शोभायात्रा मुख्यालय के पुरानी बाजार से वापस सुंदर घाट पहुंची जहां पूरे विधि विधान से पूजा के बाद स्व. बद्रीनारायण त्रिपाठी जी की मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान डॉ गोविंद नारायण त्रिपाठी व शिष्य मंडल ने सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र अनुष्ठान पूर्ण होने पर आहुति भी दिया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी, खैरागढ संगीत विश्वविद्यालय संगीत विभाग प्रोफेसर दीपमाला हंस, दिल्ली से वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट जीतेंद्र लालवानी, फिल्म निर्माता व निदेशक जैक्सन उर्फ जयकिशन मुंबई, गुजरात के पूर्व मंत्री प्रदीप जडेजा, जम्मू से डा0 जीतेंद्र पाल सिंह, आईपीएस अमृतसर राजेश मिश्रा, आईएफएस डा0 मनोज जायसवाल, तेजा रामजी, ममता जी, सत्यम जी आसाम से राजवीर सिंह, बृजपाल सिंह, धीरेंद्र बृहमचारी व डा0 हेमलता शर्मा व कर्नल समीर द्विवेदी दिल्ली, मलय द्विवेदी, मनोज द्विवेदी,अभिमन्यु भाई, फ़राज़ अख्तर खान, पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा, संदीप रिछारिया व पुष्पराज कश्यप सहित लोग मौजूद रहे। वहीं देर शाम को भावांजलि समारोह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
- पुष्पराज कश्यप