सलोन , निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका सलोन रायबरेली की इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा शैली उपाध्याय एवं गुप्ता चांदनी रामरतन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका सलोन के छात्र-छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा ज्योतिमा त्रिपाठी ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपर्णा मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि 86 प्रतिशत अंक पाकर अर्पित सिंह चौथे स्थान पर रहे अन्य छात्र- छात्राओं आकांक्षा सिंह 84.2प्रतिशत यशस्वी पांडे 84.2प्रतिशत विधि मिश्रा 83.6प्रतिशत विशाल मिश्रा 83प्रतिशत शांभवी त्रिपाठी 82.2प्रतिशत ऐश सिंह 81.2प्रतिशत आकांक्षा मौर्य 80.4प्रतिशत अनुष्का श्रीवास्तव 80.4प्रतिशत आयुषी 80.4प्रतिशत मोहम्मद फैयाज 80.4प्रतिशत ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वही हाईस्कूल परीक्षा में निमिषा कान्वेंट सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र श्रेयश शुक्ला ने 92.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र अरमान यादव ने 92.2प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तीसरे पर 91.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनुष्का सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि श्रद्धा कौशल ने 91.4प्रतिशत अंक पाकर चौथे स्थान पर रही और प्रार्थना सिंह व अभिनय पांडे ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवी स्थान पर रहे तथा अन्य छात्र / छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक विवेक शुक्ला ने सभी प्रतिभावान छात्र/ छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नई बुलंदियों को छूने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों की मेहनत को सराहा और बधाई दी। प्रधानाचार्या रीना मिश्रा व अन्य ने सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट- आशीष कुमार
शैली उपाध्याय एवं गुप्ता चांदनी रामरतन ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया
Click