दीपक राही
रायबरेली – दरियापुर के निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यदायी संस्था रामा सिविल इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया । निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों को सुरक्षा एवं होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारियां दी गयी । डीजीएम वीपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जायेगा । श्रमिकों की सुरक्षा कार्यदायी संस्थाओं की मुख्य जिम्मेदारी है । इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों से श्रमिको को अवगत कराया जायेगा । इंजीनियर कपिल कुमार ने बताया कि मुख्य उद्देश्य सुरक्षा के साथ विभिन्न स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है । श्रमिकों को अपने सेफ्टी सूज,सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए । इस मौके पर डीके सिंंह, डीजीएम गोपाल रोहिल्ला, एजीएम पीयूष जैन, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह, कर्मवीर, इंद्रजीत यादव, कपिल आदि सैकड़ो श्रमिक मौजूद रहे।