श्रमिकों के लिए मसीहा बन रहीं सचिव दुर्गेश नंदिनी

234

रायबरेली

वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी मे जरूरतमंद, प्रवासी श्रमिको हेतु सुछ्म जलपान की व्यवस्था के उद्देश्य से जनपद न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूप कुमार गोयल के तत्वाधान मे अपर जनपद न्यायाधीश श्री मनोज उपाध्याय, सिविल जज सीनियर डी0 ऋचा उपाध्याय एवं प्रधिकरण के सहयोग से प्राधिकरण के कर्मचारियों एवं परा विधिक स्वयं सेवक द्वारा लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर नई पुलिस चौकी मुंशीगंज के पास हाईवे से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिको को जलपान हेतु 250 पैकेट (मठरी, लड्डू) एवं 250 पानी की बोतलों का वितरण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि प्रधिकरण द्वारा कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों प्रवासी श्रमिको के जलपान की व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।

सचिव महोदया के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर कृपालु इंस्टिट्यूट मुंशीगंज एवं औघड़ आश्रम मे जाकर क्वॉरेंटाइन किये गए लोगो से मुलाकात कर उनका हाल चाल लिया गया। कृपाल इंस्टिट्यूट मे क्वॉरेंटाइन किये गए लोगो द्वारा वाशरूम मे गन्दगी की परेशानी बताई गयी इस पर सचिव महोदया द्वारा तत्काल वहाँ सेंटर प्रभारी को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। औघड़ आश्रम मे रहा रहे लोगो द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं है सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने हेतु बताया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के आलोक सिंह एवं पी0एल0वी0 पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click