श्रीमद्भागवत कथा-भगवान ही जीवन का मूलमंत्र

19

प्रतापगढ़। विकास खंड मांधाता क्षेत्र के ग्राम सभा लाखापुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास आचार्य प्रमोद जी महाराज ने कहा कि भगवान ही जीवन का मूलमंत्र है।

कथा का श्रवण और मनन करने से जीवन पर्यंत मनुष्य दुखों से नहीं घबराता है। उन्होंने आगे कहाकि ईश्वर ही इस धरातल जीवन पर सत्कर्म करने वाले मनुष्य को मार्गदर्शन करते हैं।

प्रमोद जी महाराज ने मन में आने वाले तमाम बुरे विकारों को लाने से पहले भगवान कृष्ण माधव का नाम जपने की बात कही।

मुख्य यजमान रामाशंकर सिंह प्रभावती सिंह आदि के द्वारा प्रतिदिन व्यासपीठ की आरती के बाद कथा का समापन होता है। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 30 अक्टूबर से हुआ। जिसका समापन 5 नवंबर को होगा।

इस दौरान योगेंद्र बहादुर सिंह, संतोष सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, राज कुमार सिंह, लालमणि सिंह, श्याम शंकर सिंह आदि भारी संख्या में श्रोता भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click