श्री अन्न के बारे में हमारे किसान जागरूक होकर कर रहे है बहुत अच्छा प्रदर्शन- सांसद

20

डाक बंगला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सांसद एवं डीएम ने किया उद्घाटन।
महोबा , उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल एवम जिलाधिकारी मृदुल चौधरी नें डाक बंगला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विभिन्न विभागों द्वारा यूपी दिवस में लगाए गए सभी स्टालों का सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, विधायक सदर राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने सभी स्टालों का बारी बारी से अवलोकन किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विभागों के कर्मचारियों के द्वारा अवगत कराया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2023-2024 के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो कार्यक्रम के तहत सांसद, एमएलसी, सदर विधायक, जिलाधिकारी के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा आदशिनी एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर के कृषक समूह एफ.पी.ओ. के तहत सांसद के द्वारा कृषक को ट्रैक्टर की चाबी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा प्रशस्ति पत्र लाभार्थियों को दिए गए। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अपने उद्बोधन में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नारा के तहत सभी बच्चियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने माता-पिता से यह बोले हमें पढ़ने का अधिकार है और हमें अपने बारे में सोचने का भी अधिकार है युवा ही हमारे देश की शक्ति है और उन्होंने कहा कि कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करायें और अपने मत का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें और अपने आस-पास पड़ोस के लोगों को अपनी मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें, जिससे हमारे जनपद का वोटर प्रतिशत बढ़ सके जो हमारा संकल्प है 2047 तक महोबा व उत्तर प्रदेश को कैसे विकसित प्रदेश बनाया जाए, इसके बारे में जरूर सोचें और महोबा को एक विकसित जनपद बनाने में अपना सहयोग जरुर प्रदान करें। सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यूपी दिवस को बेहतर से बेहतर कैसे बनाएं इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा हम सभी लोग प्रयास करेंगे और आने वाले समय में यूपी दिवस को और भव्य रूप में मनाने का प्रयास करेंगे और कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है अपने माता-पिता व गुरु की बात मानकर आगे बढ़े आपका भविष्य उज्जवल होगा और आप सभी लोग जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वा ले, जिससे आप अपने मत का प्रयोग कर सके और अपनी मनपसंद सरकार को चुन सके। श्री अन्न के बारे में हमारे कृषक बंधु जागरूक हो रहे हैं और श्री अन्न मैं बहुत अच्छा अपना प्रदर्शन कर रहे हैं पीएम मोदी और सीएम योगी पूरी स्वच्छता के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ गरीब कल्याण के लिए योजना चला रहे हैं दोनों सरकार की मंशा है कि जब तक देश का एक-एक नागरिक विकसित नहीं होगा एक-एक नगर, एक-एक जिला विकसित नहीं होगा तब तक हमारा देश विकसित नहीं होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, सीडी ओ चित्रसेन सिंह, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click