श्री कामदगिरि पर प्रशासनिक अमले ने रोपे पौधे

10

चित्रकूट। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार तथा प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास ने वन ब्लॉक लक्ष्मण पहाड़ी खोही तथा भरत मिलाप मंदिर के पास कामदगिरि पर्वत में वृक्षारोपण किया।

जिलाधिकारी प्रभागीय वन अधिकारी से कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया है। जनपद में 51 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है उसे शत-प्रतिशत पूरा करना है। अभी से ही इस कार्य में तेजी लाकर जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाए। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि भरत मंदिर के पास जो नाला कामदगिरि पर्वत से निकल रहा है उसमें चेकडैम बनाने का प्रस्ताव तैयार करें। तथा भरत मंदिर के महंत से संपर्क करके जो नाला को रोका गया है उस समस्या का भी निस्तारण कराएं। भूमि संरक्षण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे के पास जो सुंदरीकरण का कार्य कराया जाना है उसमें प्रभागीय वन अधिकारी से संपर्क करके तत्काल प्लान तैयार करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिए कि तालाबों में मनरेगा से कार्य शुरू कराएं तथा परिक्रमा मार्ग को साफ स्वच्छ रखें। जो आज वृक्ष लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाल भी कराएं। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि आज जनपद में ग्राम पंचायतों, तहसीलों तथा वन ब्लाकों में लगभग दो हजार से ऊपर विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का वृक्षारोपण कराया गया है। जिलाधिकारी ने पीपल तथा बेल के वृक्ष लगाएं। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बरगद व पाकड़ का वृक्ष लगाया तथा मुख्य विकास अधिकारी ने बेल व कंजी का वृक्ष लगाएं। तत्पश्चात प्रभागीय वन अधिकारी ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, भूमि संरक्षण अधिकारी हिमांशु पांडे, सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को तुलसी का वृक्ष भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास को जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। इस दौरान जनपद के विभिन्न अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं तथा ग्रामीणों व वन विभाग के लोगों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

न्यायिक अधिकारियों के आवास परिसर पर हुआ पौधरोपण

जनपद न्यायाधीश आर पी सिंह, जिला अधिकारी शेषमणि पांडे, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल तथा न्यायिक अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जज आवास परिसर सोनेपुर में वृक्षारोपण किया गया।

डीएम व एसपी ने किया हॉटस्पॉट अमानपुर का भ्रमण

जिला अधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत अमानपुर में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा।
जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़िया तथा डॉक्टर ध्रुव कुमार को निर्देश दिए कि तत्काल पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज कराएं तथा संक्रमित व्यक्ति के घर के लोगों व आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह को निर्देश दिए इस ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का प्रतिदिन ध्यान दें तथा निगरानी समिति को सक्रिय करके फीडबैक लेते रहे ग्राम में जो प्रवासी बाहर से आए हैं उनके घरों पर होम क्वॉरेंटाइन का कागज अवश्य चस्पा करा दिया जाए। होम डिलीवरी के माध्यम से ग्राम में सभी अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराएं ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी करबी अश्विनी कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, तहसीलदार दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।

Click