श्रीकृष्ण की अनुपम लीलाओं का पौराणिक ग्रंथ है श्रीमद्भागवत – आचार्य श्री नारायण

45

ब्रेकिंग प्रतापगढ़। मानधाता। क्षेत्र के कलानी गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचक आचार्य श्री नारायण मिश्र ने कहा कि श्रीमद्भगवत कथा श्री कृष्ण की लीलाओं का पौराणिक ग्रंथ है । जिसके श्रवण से जीवन के हर प्रश्नों का उत्तर एवं जगत की समस्याओं का समाधान हो जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण मानव जीवन का एक अनुपम, उत्कृष्ट एवं आदर्श मार्गदर्शक है। श्रीमद्भागवत एक ऐसा अनूठा पौराणिक ग्रंथ है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की रसमयी, माधुर्यमयी, ऐश्वर्यमयी एवं रहस्यमयी कथाओं का विस्तृत रूप में वर्णन मिलता है।
बड़ी तन्मयता से श्रवण कर रहे कथा के मुख्य यजमान रामपति गंगा प्रसाद दुवे एवं सरस्वती कमलेश कुमार ने कथा शुरू होने के पहले यज्ञशाला में विराजमान समस्त देवी देवताओं का वैदिक रीति से पूजन अर्चन किया।
कथा श्रवण करने वालों में मुख्य रूप से हरिशंकर तिवारी, हरिओम मिश्रा, देवेन्द्र तिवारी, अनुपम मिश्र, अंजनीकुमार दुवे, राजेंद्र कुमार, रावेंद्र कुमार, बबलू दूबे जमुना प्रसाद, हरिकेश कुमार, छोटे लाल, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, अमित , अद्वैत दशरथ तिवारी पत्रकार सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click